जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीपावली मिलन समारोह बुधवार, दिनांक 2 नवंबर, 2022 को संध्या 7.00 बजे से चैम्बर भवन में आयोजित किया गया। इस दीपावली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित थे।वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पूर्व अध्यक्षगणों, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में शामिल होने के लिये उनको सह्रदय धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चैम्बर अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिये पर्व त्योहारों की खुषियां एक साथ मनाने के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। दीपावली पर्व दीप रौषन कर उज्जवल भविष्य और उन्नति की कामना करने का दिन होता है। इसी उपलक्ष्य में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन आज चैम्बर भवन में किया गया है। इसमें आपसबों की उपस्थित हमें इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्र्रेरित और उत्साहित करती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सिंहभूम चैम्बर के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर व्यवसायियों, उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करती है लेकिन आज यह देखकर प्रसन्नता हो रही है चैम्बर इस तरह के कार्यक्रमों का भी सफल एवं सुंदर आयोजन कर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है और हरेक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मुझे चैम्बर के इस पारिवारिक समारोह शामिल होकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मैं अपने घर और समाज के समारोह में शामिल हुआ हूं। उन्होनें उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस आपके लिये है आप निर्भिक, निडर होकर अपना कार्य करें।संचालन उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने किया।
कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्षगणों मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, जी.आर. गोलछा, निर्मल काबरा, सुरेष सोंथालिया एवं अषोक भालोटिया ने भी अपने अनुभव साझा करते हुये संबोधित किया तथा अपनीे शुभकामनायें दीं।
आज समारोह में चैम्बर सदस्यों के बच्चों एवं संजीवा इवेंट्स के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति दी गई। जिसे सफल बनाने में बबीता मूनका, नमिता मित्तल, निषा केडिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुये कार्यक्रम की समाप्ति की गई तत्पष्चात उपस्थित सदस्यों ने अपने परिवार सहित इस पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह के सहभोज का आनंद उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण भरत मकानी, उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य नितेष धूत, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान सीए दिलीप गोलेच्छा, उपाध्यक्ष, उद्योग महेष सोंथालिया, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, सचिव, वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी, सचिव, उद्योग सावरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, संतोष खेतान, मनोज गोयल, मोहित मूनका, उमेष खीरवाल, अमीष अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, आनंद चौधरी, मनोज चेतानी, षिवप्रकाष शर्मा, मनोज अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, अरूण गुप्ता, अरूण अग्रवाल, मुकेष मित्तल जुगसलाई, रामेष्वरलाल भालोटिया अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, आकाष मोदी, उत्तम मोदी, राजेष अग्रवाल, राहत हुसैन, विनोद अग्रवाल के अलावा सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे।
Comments are closed.