Jamshedpur Today News :डीसी, एसएसपी देर रात तक उतरे सड़कों पर
असामाजिक तत्व, नशेडियों, तेज वाहन चलाने वालों में रही दहशत
जमशेदपुर।
कोरोना महामारी के उपरांत 2 वर्ष के अंतराल पर आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक ने महाअष्टमी की देर रात्रि 02:30 बजे तक सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एडीसी, डीटीओ तथा अन्य सभी वरीय एवं सुपर जोनल, जोनल पदाधिकारी के साथ भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था पर नजर बनाये रखा। इस दौरान प्रमुख चौक चौराहों में जाम की समस्या नहीं रहे, पण्डालों, संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देते रहे।
जिले के वरीय पदाधिकारियों को सड़क पर उतरा देख विधि व्यवस्था को चुनौती देने वाले असावाजिक तत्वों, नशेड़ियों एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों में दहशत का माहौल देखा गया। साक्ची चौक में करीब देर रात करीब 12:30 बजे से 01:30 बजे तक चलाये गए जांच अभियान में 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन जब्त किए गए । कई वाहनों में साइलेंसर मॉडिफाई किए जाने के कारण जिनमें बुलेट की संख्या ज्यादा थी, वहीं ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर कार्रवाई की गई । वहीं जिले के वरीय पदाधिकारियों को सड़क पर उतरा देख आमजनों ने भी सुरक्षा महसूस करते हुए मेला भ्रमण का आनंद लिया तथा इस बात को लेकर खुशी भी जाहिर की कि उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित माहौल मिल रहा है जिसके लिए जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरीय पदाधिकारियों का भी आभार जताते दिखे।
जिला उपायुक्त ने साक्ची स्थित सीसीआर से भी शहर भर एवं विभिन्न पूजा पंडालों में लगाये गए सीसीटीवी से विधि व्यवस्था संधारण पर नजर बनाये रखा। यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर मौके से पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए । कुछ मुख्य सड़कों में ठेला-खोमचा के कारण जाम होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए।
जिला उपायुक्त द्वारा नवमी एवं दशमी के मेला में लोगों की भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था के संधारण का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में आम जनों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। मंदिर में बैरिकेडिंग, मजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुरुष बल एवं महिला बल की तैनाती है, लोगों से लाइन में रहकर पूजा पण्डालों में दर्शन करने की अपील है। पण्डालों से भीड़ पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही प्रतिनियुक्त बल को स्थल छोड़ने का निर्देश है।
Comments are closed.