जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों को 31 अगस्त से चलाने की हरी झंडी दे दी है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। इन ट्रेनों में टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू और पांचकुड़ा-दीघा-पांचकुड़ा मेमू ट्रेन शामिल है। दोनों ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। इस संबंध में जोनल रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोटेशन मैनेजर का पत्र टाटानगर समेत संबंधित स्टेशनों को मिल चुका है.
जानें क्या है ट्रेन का शिडियूल
नोटिफिकेशन के मुताबिक 08059 खड़गपुर टाटा पैसेंजर 31 अगस्त को खड़गपुर से रात 20.40 बजे खुलकर रात 21.05 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी, जबकि एक सितंबर से टाटानगर से 08060 सुबह 04.35 बजे खुलकर 07.10 बजे खड़गपुर पहुंचेगी.
वहीं, 08143 पांचकुड़ा से दोपहर 14.20 बजे खुलकर शाम 17.05 बजे दीघा पहुंचेगी, जबकि 08144 दीघा से उसी दिन 17.25 बजे खुलकर रात 19.45 बजे पांचकुड़ा पहुंचेगी.
Comments are closed.