Jamtara News:हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी……….. खाली हाथ लौटी विधायक इरफान अंसारी के आवास से सीआईडी टीम

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर बंगाल सीआईडी के पांच सदस्यीय टीम ने की छापेमारी

256

जामताड़ा।
हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी……….. यह पंक्तिया आज चारों ओर चर्चा में है। मामला जामताड़ा विधायक के कैश कांड में हुई गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है। बीते 30 जुलाई को हावड़ा के पंचम थाना क्षेत्र में नगद 48 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी सहित दो अन्य कांग्रेसी विधायक के बाद सीआईडी मामले की जांच में जुट गई है। इस कड़ी में कोलकाता सहित कई स्थानों पर सीआईडी बंगाल की टीम ओर से कार्रवाई की गई। लेकिन घटना के 10वें दिन सीआईडी टीम जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची। लेकिन कार्रवाई में देर होने की वजह से टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। लगभग ढ़ाई घंटे की छापेमारी अभियान में बंगाल सीआईडी टीम के हाथ कुछ खास नहीं लगा। उसके बाद से चौक-चौराहे और चाय दुकानों पर इन पंक्तियों की चर्चा जमकर हो रही है।

पश्चिम बंगाल कैश कांड में 48 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ने लगी है। सोमवार को बंगाल सीआईडी की टीम ने जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित उनके आवास पर छापेमारी शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से विधायक आवास पर छापेमारी की गई। इस दौरान उनके आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई। लगभग 12:30 बजे बंगाल के पांच सदस्यीय सीआईडी की टीम स्थानीय जामताड़ा थाना पुलिस के साथ जामताड़ा विधायक के आवास में प्रवेश की और अपना कार्रवाई शुरू कर दी। छापेमारी की खबर जिला में आग की तरह फैल गई। यह सूचना मिलते ही विधायक समर्थकों में खलबली मच गई। समर्थक विधायक आवास की तरफ जाने से खुद को रोक नहीं पाए। लेकिन पुलिस बल की व्यवस्था को देखते हुए आवास की ओर आने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। कुछ एक कार्यकर्ता मीडिया कर्मियों को देखकर हिम्मत जुटाई और किसी प्रकार आवास तक पहुंचे, लेकिन उस जगह ज्यादा देर रूकना मुनासिब नहीं समझते हुए फौरन वापस लौट गए।

दोपहर लगभग 3 बजे तक पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम विधायक आवास पर छापेमारी करती रही। इस दौरान कई प्रकार के कागजात और दस्तावेजों को खंगालती रही। लेकिन सीआईडी की टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। अंत में तीन बजे के करीब रेड समाप्त करते हुए सीआईडीकी टीम वहां से निकल गई। निकलने के क्रम में टीम ने मधुपुर के रूट की जानकारी मौजूद पुलिस कर्मी से लिया और बगैर कुछ कहे वहां से चुपचाप निकल गई। वहुत पूछने पर टीम की ओर से बस इतना कहा गया कि अभी इंवेस्टिगेशन जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More