Chaibasa:सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित हो रहे सूचनाओं पर निगरानी को लेकर विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश दिया गया
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार के अवसर पर होने वाले आयोजन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में आगामी 8 अगस्त को श्रावण मास के अंतिम सोमवारी तत्पश्चात 9 अगस्त को मुहर्रम एवं आदिवासी दिवस के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए विधि-व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था संधारण, आयोजित होने वाले जुलूस का समय एवं रूट चार्ट, आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित हो रहे सूचनाओं पर निगरानी को लेकर विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि त्यौहार एवं आयोजनों को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि एक दिवस को ही मुहर्रम त्यौहार एवं आदिवासी दिवस आयोजन के तहत विशेषकर जुलूस आयोजन को लेकर पूर्व में ही सभी आयोजकों के साथ बैठक सुनिश्चित करते हुए मार्ग का निर्धारण, शहरी क्षेत्रों तथा जुलूस के मार्गों में साफ-सफाई, डीजे को पूर्णता प्रतिबंधित करने, साथ ही सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले, तथा किसी भी प्रकार का भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। बैठक उपरांत पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बैठक में विधि व्यवस्था संधारण के विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा किया गया है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील किया गया कि हम सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहारों का आयोजन करें। किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें, कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई आसूचना प्राप्त होती है तो तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष अथवा क्षेत्र के वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें। प्राप्त सूचना के सत्यापन उपरांत संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।मौके पर बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य की उपस्थिति थे।
Comments are closed.