Jamshedpur Today News:समाज, संगठन, शिक्षा एवं चिकित्सा का विकास मुख्य उदेश्य – अशोक भालोटिया

रविवार को होगा झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव

123

जमशेदपुर। झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव आगामी 31 जुलाई रविवार को होने जा रहा है। दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इसलिए चुनाव तय हैं। प्रांतीय अध्यक्ष पद के सशक्त प्रत्याशी जमशेदपुर निवासी अशोक भालोटिया ने षुक्रवार को अपनी जीत का दावा करते हुए कहा की झारखंड के सभी जिलों से मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों एवं समाज बंधुओं (मतदाताओं) का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा हैं। बिष्टुपुर राजस्थान भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अपने समर्थको के साथ पिछले दो महीना से पूरे राज्य के सभी जिलों का चुनावी दौरा के दौरान समाज बंधुओं से मिलने के पश्चात आज यह स्थिति स्पष्ट हुई है कि लगभग सभी जिलों एवं शहरों में मुझे (अशोक भालोटिया) वोट मिल रहा हैं। मेरी जीत सुनिष्चित हैं, केवल समाज बंधुओं के सहयोग से जीत के अंतर को बढ़ाकर रिकार्ड बनाना हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि अपना मतदान अवश्य करे। मतदान के समय अपना पहचान पत्र अवश्य साथ रखे। संवाददाता सम्मेलन में अशोक भालोटिया ने चुनाव जीतने के बाद अपनी भावी योजनाओं से मीडिया को अवगत कराया। रांची में अपने मारवाड़ी सम्मेलन का एक सुसज्जित कार्यलय/भवन बनवाना। कोष के आभाव में अपने समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा एवं चिकित्सा से वंचित नहीं रहे ऐसी व्यवस्था करना। समाज सुधार के क्रम में जिला स्तर पर कमिटी का गठन करना जिसमे बुद्धिजीवी वर्ग, महिला वर्ग एवं युवाओ का समावेश हो। समाज के जरूरतमंद को रोजगार एवं व्यापर में सहयोग या व्यवस्था उपलब्ध करवाना। प्रत्येक जिले में मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाना। संगठन में सदस्यों की संख्या आनेवाले 6 माह में कम से कम 10 हजार तक पहुँचाना। महिलाओ को विशेष रूप से जोड़ने का प्रयास करना। समाज के हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को जोड़ना एवं मत का अधिकार दिलवाना। सम्मेलन के सभी आजीवन सदस्यों का आईडी कार्ड का नवीकरण कर के सभी को उपलब्ध करवाना। इसके अलावा समयानुसार सबके साथ/सहयोग एवं मार्गदर्शन से जो भी आवश्कता होगी उसे प्रथमिकता के आधार पर किये जायेंगे। मौके पर उपस्थित समाज के गणमान्य क्रमषः निर्मल काबरा, उमेश शाह, बजरंगलाल अग्रवाल, नरेश मोदी, अरुण बाकरेवाल, अशोक गोयल, अशोक मोदी, अरुण गुप्ता, राजेश पसारी, विनोद मित्तल आदि ने कहा कि झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के मतदाताओं ने इस बार यह मन बना लिया है कि अशोक भालोटिया को अध्यक्ष बनाकर उनके हाथ में प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का बागडोर सोंपनी है। समाज सेवा के लिये कुछ करने की प्रबल इच्छाशक्ति का होना, समाज के लिए समय देना और जरूरत पड़ने पर धन की कमी भी नहीं होने देने के लिए तत्पर रहने वाले भालोटिया के मन मे समाज के लिये कुछ नया करने की प्रबल इच्छा है। इस विश्वास के साथ समाज बंधुगण अपना समर्थन दे रहे हैं। संवाददाता सममेलन में प्रमुख रूप से समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, विश्वनाथ महेश्वरी, अशोक चौधरी, दीपक भालोटिया, दिलीप गोयल, महावीर मोदी, विश्वनाथ नरेड़ी, संतोष अग्रवाल, कमल लडडा, पंकज छावछरिया, प्रदीप बिदेशरिया, दिलीप कांवटिया, सुरेश कांवटिया, अभिषेक गोल्डी कैलाश सरायवाला, लिप्पु शर्मा समेत काफी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More