Chaibasa News:सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर कलईआ के मुंडा साई को मिला 63 केवीए एवं हॉट गम्हरिया को 100 केवि य का ट्रांसफार्मर
चाईबासा। जगन्नाथपुर के कलाईयां पंचायत अंतर्गत ग्राम- मुंडा साई में 63 केवीए का एवं हॉट गम्हरिया को मिला 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ज्ञातव्य करंजिया ,मुंडा साई टोला कि 3 महीना पूर्व से ट्रांसफार्मर जला हुआ था, एवं हॉट गम्हरिया बाजार का ट्रांसफार्मर तीन-चार दिन पूर्व ही जल गया था, ग्रामीणों के द्वारा सांसद गीता कोड़ा को मामले को संज्ञान में देने के पश्चात, माननीय सांसद के निर्देश पर विद्युत विभाग के द्वारा आज एक साथ 100 के भी ए एवं 25 केबीए का अलग-अलग दोनों गांव को ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया, ग्रामीणों ने सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं विद्युत विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया एवं ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर मिलने से खुशी का वातावरण है, विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर प्राप्त कर गांव पहुंचाने में सागर पान, क्रांति तिरिया, परमानंद गोप, ललित कुमार बोबोंगा, मंगल सिंह तिरिया, रोहित तिरिया, सोमनाथ बोबोंगा, राजेश गोप, रामचरण बोबोंगा, जोगेन तिरिया और सोमा बोबोंगा. तथा अन्य ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा
तथा हाट गम्हरिया ट्रांसफार्मर बदली करने में मुख्य रूप से उमेश गागराई एवं गणेश कारवां का सहयोग सराहनीय रहा हॉट गमरिया के ग्रामीणों ने कम समय में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए सांसद श्रीमती गीता कोड़ा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.