जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार 15 अगस्त को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एसजी हॉस्पिटल के कई नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जो मरीजों की नेत्र जांच करेंगे। शिविर में कई तरह की रोग क्रमशः मोतियाबिंद, कमजोर नजर, पुतली के रोग, कालापानी, रेटिना, पानी का आना, रात्रि नेत्र दोष, आंखों में लाली आना इत्यादि की जांच की जाएगी। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इस हेतु इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों द्धारा एक कार्यक्रम में पोस्टर लांच किया गया। इस संबंध में शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि शिविर का आयोजन स्वर्गीय मुन्ना बाबू गुप्ता एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय उर्मिला गुप्ता की पुण्य स्मृति में उनके मित्रों द्वारा किया जा रहा हैं। शिविर में पंजीकरण हेतु इन नंबरों पर 7979803956, 93344 96123, 8340611217, 8159890102 संपर्क किया जा सकता है। शिविर में मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। निःशुल्क ऑपरेशन के लिए मरीजों को राशन कार्ड एवं उनका आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। इसे सफल बनाने के लिए सचिव निधि अग्रवाल, संयोजक प्रियंका चौधरी, नीलम देबूका समेत पूरी टीम लगी हुई है।।
Comments are closed.