Chaibasa News :पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए मिसाईल मैन डॉ० कलाम

348

चाईबासा : कांग्रेस भवन में बुधवार को महान वैज्ञानिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ०ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई ।
डॉ० कलाम की तस्वीर पर पुष्प अर्पितकर तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया । कांग्रेसियों ने डॉ०कलाम के व्यक्तित्व उनके जीवन उनकी शिक्षा एवं संदेश पर चर्चा की । विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ० कलाम ना सिर्फ एक महान वैज्ञानिक प्रेरणादायक नेता थे बल्कि अद्भुत इंसान भी थे चमत्कारिक प्रतिभा के धनी अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत था कि वह सभी धर्म जाति एवं संप्रदायों के व्यक्ति नजर आते थे । वह एक ऐसे भारतीय थे जो सभी के लिए एक महान आदर्श बन चुके है ।
डॉ० कलाम एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे भारत की अत्याधुनिक रक्षा तकनीक के पीछे एक मजबूत ताकत बनकर उसे साकार करने का श्रेय डॉ० कलाम जी को जाता है। वहीं मंगलवार देर शाम मझगांव विधानसभा क्षेत्र के वरीय कांग्रेसी बबलू हेम्ब्रम के आकस्मिक निधन पर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
मौके पर कांग्रेस के अम्बर राय चौधरी , नितिमा बारी बोदरा , राज कुमार रजक , चंद्रशेखर दास , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , दिकु सावैयां , सुनित शर्मा , रंजीत यादव , विकास वर्मा , शंकर बिरुली , चंद्रमोहन गौड़ , लक्ष्मण हासदा , मुकेश कुमार , राहुल दास , मो०सलीम, संतोष सिन्हा , ईस्माईल सिंह दास , तुराम बिरुली , रश्मि ब्यूटी बानरा , रजनीश बिरुवा , जनार्दन गोप , सुरज सुंडी ,नारायण निषाद , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More