जमशेदपुर। शुक्रवार को साकची स्थित ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सभी यूनिट नारी शक्तियों ने दान किया। शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल मुकुल खंडेलवाल, प्रांतीय संयोजक रक्तदान सार्थक अग्रवाल एवं शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के दौरान स्वर्गीय सागरमल चौधरी के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र विलोम चौधरी ने एक व्हील चेयर ग्रेजुएट कॉलेज को प्रदान किया, ताकि दिव्यांग बच्चों को थोड़ी सहायता मिल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रुचि बंसल, निकिता, रजनी बंसल, रेनू अग्रवाल, पिंकी छावछरियां आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Comments are closed.