CHAIBASA NEWS :जनसमस्याओं की समाधान के लिए अपील करेंःगब्बर

474

चाईबासा।विकास के कार्यों में सहयोग करने तथा जनसमस्याओं को समाधान के लिए आपने सांसद-विधायकों को चुना है। सांसद-विधायक और पंचायत प्रतिनिधि से हंड़िया न मांगे,उनसे पुल-पुलिया, सड़क-विद्यालय और अस्पताल इत्यादि मांगिए। हर गांव घर में हंड़िया मिलता है,जो हमको हमेंशा मिल ही जाता है,इसकी मांग न करें बल्कि जनसमस्याओं की समाधान के लिए अपील करें।
उक्त बातें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव  गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने झींकपानी प्रखंड के टूटूगुटू पंचायत अंतर्गत बिंगतोपांग गांव में कोल्हान समन्वय मंच की ओर से चल रही सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस कार्यक्रम में श्री हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जब भी सांसद-विधायक और पंचायत प्रतिनिधि व नेताओं के साथ आम जनता की मीटिंग एवं कार्यक्रम आयोजन होती है तो आम जनता द्वारा कार्यक्रम समाप्ति के बाद हंड़िया के लिए पैसा मांग उठती है। जो संकोच का विषय है, ऐसी आदतों को सुधारा जाये।
इस कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम टीम की ओर से पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था मानकी – मुण्डा व्यवस्था को सख्ती से अनुपालन करने की दिशा में ग्रामीणों को जानकारी दिया गया। साथ ही कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के नाम पर असंवैधानिक गतिविधियों में शामिल न होने के लिए ग्रामीणों को सचेत किया गया। ग्रामपंचायत की योजनाओं के संचालन पर भी ग्रामिणों को विशेष जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर मुखिया गुनन देवगम, पंसस बिनीता बिरूली , वार्ड सदस्य विमल किशोर बारी , आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला सचिव हरिश कुंकल , नारा एमसीटी तथा एनआरपीपीएफ के प्रतिनिधि सत्यजीत हेम्ब्रम, सिध्दार्थ बिरूली, गोरा देवगम, मधुसुदन खंडाईत, विश्वानाथ बिरूली, अजीत खंडाईत, फूलचंद खंडाईत तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More