TATANAGAR के यात्रीगण कृपया ध्यान दें , हावड़ा से रिशिड्यूल हुई बड़बिल जनशताब्दी, इस्पात ,पुणे दुरंतो बड़बिल जनशताब्दी, इस्पात ,पुणे दुरंतो
एक घंटे लेट से हावड़ा से खुली है.इस कारण सभी ट्रेंने टाटानगर देऱी से आएगी.
रेल खबर।
शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के हावडा – खड़गपुर रेल सेक्शन के संतारागाछी- फुलेश्वर स्टेशन के बीच हो रहे प्रदर्शन के कारण कल हुए रेल परिचालन का असर आज भी देखा जा रहा है.जहां आज हावड़ा से कई ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. वही आज टाटा से खुलने वाली टाटा -हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. हावड़ा से रिशिड्यूल होनें के कारण आज हावड़ा से टाटा होकर जाने वाली हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस .हावड़ा – टिटलगाढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा – पूणे दुरंतो एक्सप्रेस देरी से टाटानगर आने के संभावना हैं.
यह भी पढ़े – INDIAN RAILWAY : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें , 11जून को टाटा स्टील एक्सप्रेस सहित चार ट्रेंन रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 11 जून को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेंनों को रिशिड्यूल किया गया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है. अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6.20 मिनट के स्थान पर एक घंटे देरी से यानि सुबह 7.20 मिनट में प्रस्थान करेगी.वही गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा -पूणें दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 5.45 के जगह एक घंटे देरी से सुबह 6.45 मिनट में प्रस्थान करेगी. वही 12871 हावड़ा -टिटलागढ़- कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6.35 मिनट की जगह एक घंटे देरी से 7.35 मिनट में प्रस्थान करेगी.वही गाड़ी संख्या 12857 हावड़ा – दीधा तमरलीपता एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6.50 की जगह एक घंटा देरी से सुबह 7.50 मिनट में प्रस्थान करेगी. इसके अलावे 12703 हावड़ा – सिकदराबाद फलकनूमा एक्सप्रेस सुबह 8.35 की जगह सुबह 9.35 मिनट में प्रस्थान करेगी.
Comments are closed.