जमशेदपुर ।कल टाटा स्टील कंपनी की आई ब्लास्ट फर्नेस विभाग में ठेका कर्मचारी, रोड स्वीपिंग ड्राइवर की काम के दौरान मृत्यु हो गई थी ।मृतक के परिजन जब यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस कंपनी के मालिक दिनेश संथालिया एवं महेश संथालिया से कंपनी के अंदर काम के दौरान मृत्यु होने से मुआवजा की मांग की तो कंपनी के मालिक ने कहा कि कर्मचारी की मृत्यु स्वाभाविक रूप से हुई है किसी तरह की दुर्घटना नहीं घटी है इसलिए दाह संस्कार के लिए मात्र ₹एक लाख मुआवजा के रूप में दी जाएगी। तब मृतक के परिजनों ने मदद करने के लिए बागबेड़ा के जिला परिषद सदस्य किशोर यादव से सहयोग करने को कहा।सूचना पाकर जिला पार्षद किशोर यादव धाधीडीह जिला पार्षद रानाडे, कीताडीह के उप मुखिया संदीप शर्मा ,समाजसेवी प्रमोद साहू एवं ललन यादव टीएमएच पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कंपनी के मालिक दिनेश संथालिया एवं महेश संथालिया से मृतकों के पत्नी रिता कुमारी दुग्गल एवं उसके 3 वर्षीय पुत्र के लिए ₹दस लाख की मुआवजा राशि की मांग की। जिसे कंपनी मालिक ने देने में असमर्थता जताई ।तब जिला पार्षद किशोर यादव ने कंपनी इंस्पेक्टर विनीत कुमार एवं उप श्रमायुक्त से दूरभाष पर बात की एवं कंपनी के अंदर काम के दौरान ठेका कर्मचारी की मृत्यु होने पर यूनाइटेड एक्सप्रेस कंपनी से मृतक के परिजनों को सम्मानजनक राशि दिलाने की मांग की नहीं तो आंदोलन करने की चेतावनी दी एवं शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया तब कंपनी मालिक दिनेश संथालिया एवं महेश संथालिया मृतक के परिजन को 5 लाख मुआवजा राशि, 25000 अलग से दाह संस्कार के लिए ,मृतक की पत्नी को ईएसआई एवं पीएफ का पूरा लाभ दिलाने है और मृतक की पत्नी रीता कुमारी दुग्गल को यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस कंपनी में नौकरी देने पर लिखित सहमति बनी इसके बाद एयर यूनाइटेड एक्सप्रेस कंपनी के मालिक ने मृतक की पत्नी रिता कुमारी दुग्गल के बैंक अकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से ₹पाँच लाख दिए एवं दाह संस्कार के लिए अलग से ₹25000 नगद दिए मृतक की पत्नी रिता कुमारी दुग्गल को कंपनी में नौकरी के लिए लिखित रूप से दिए इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Comments are closed.