
संवाद सूत्र जादूगोड़ा 30-04-2014
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा निवासी राजकिशोर सिंह ने अपने रिश्तेदार जादूगोड़ा नवरंग मार्केट निवाशी बिरेन्द्र सिंह पर जमीन हड़पने की नियत से झूठा मुकदमा दर्ज़ कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी जमशेदपुर से मिलकर उचित न्याय की गुहार लगाई है एवं राज्य के डीजीपी सहित सभी आला अधिकारियों को आवेदन देकर पूरे मामले मे उच्च स्तरीय जांच की मांग की है , पूरे मामले मे एसएसपी ने उन्हे उचित जांच और न्याय का भरोसा दिलाया है ,
राजिकिशोर सिंह ने बताया की जादूगोड़ा नवरंग मार्केट निवाशी राहुल होटल के मालिक बिरेन्द्र सिंह ने उनपर झूठा शिकायतवाद संख्या 24/14 , जीआर संख्या 156/14 घाटशिला कोर्ट मे दर्ज़ कराया है जिसमे मुझपर एवं मेरे बेटे पर मारपीट और 500 ईंट चुराने का झूठा आरोप लगाते हुए केस दर्ज़ किया गया है , उन्होने आगे कहा की बिरेन्द्र सिंह मेरा जमीन हड़पने के लिए मुझपर दवाब बनाने के लिए इस तरह का झूठा केस किया है ,

उन्होने कहा की जादूगोड़ा स्थित बिरेन्द्र सिंह के राहुल होटल मे अवैध तरीके से अनैतिक काम किया जाता है , राहुल होटल का बिजली कनेकसन बिजली विभाग द्वारा अकाट दिया गया है इसके बावजूद रात को चोरी से तार जोड़कर बिजली जलाया जाता है ,
उन्होने बताया की बिरेन्द्र सिंह ने कई लोगो पर झूठा मुकदमा दर्ज़ करा रखा है और सभी मे अपने वर्षो पुराने कर्मचारी कृष्णा चन्द्र पात्रो (बिरेन्द्र सिंह के केंटीन मे कार्यरत ) , त्रिलोचन धल ( राहुल होटल मे कार्यरत ), एवं छोटे भाई राजेश सिंह को झूठा गवाह बनाता है , उन्होने कहा की वे झूठे गवाहो पर केस दर्ज़ करवाएँगे ताकि मेरी तरह किसी और को नहीं फंसाया जाए ,
राहुल होटल के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की होटल मे देह व्यापार का काम किया जाता है और बहत से बाहर के लड़के लड़कियों को लेकर होटल मे रुकते है और होटल मे रेजिस्टर भी मेंटेन नहीं किया जाता है ,
पीढ़ित को मुसाबनी के डीएसपी वचनदेव कुजूर ने भी न्याय का भरोसा दिलाया है ,
Comments are closed.