सेल्फी विथ ट्री”  :  एलबीएसएम कालेज के छात्रों ने पेड़ों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाली 

77
AD POST

 

पेड़ लगाने के साथ साथ जरूरी है पेड़ की  बच्चे की तरह देख रेख करना : उपसमाहर्ता

 

 

जमशेदपुर।

AD POST

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने सुन्दर नगर स्थित एलबीएसएम कालेज पहुंचकर छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों के बीच पृथ्वी दिवस मनाए जाने के कारण  तथा महत्व को बताते हुए पृथ्वी वासियों के जीवन में वनस्पतियों के महत्व पर प्रकाश डाला।   इसके बाद उन्होंने  छात्र छात्राओं के बीच सेल्फी विथ ट्री (selfie with tree) अभियान का प्रस्ताव रखते हुए उन्हें सहज भाषा में समझाया कि सामान्यतया हम सब किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट  करते हैं। पर  पेड पौधे हमारे जीवन में किसी भी अति महत्वपूर्ण व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं अतः आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी लोग जीवन रक्षक स्वरुप पेड़ पौधों के  साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन्हें बचाने का संदेश फैलाते हुए जागरूकता अभियान चलाएं।  इस अपील के बाद कालेज के छात्र छात्राओं ने अपने अपने स्मार्ट फ़ोन से कैंपस में मौजूद फलदार और कुछ रंग बिरंगे फूलों से लदे पेड़ों के साथ सेल्फी लेकर अपने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल पर सन्देश के साथ पोस्ट किया। इस अवसर पर संजय कुमार ने कहा कि  धरती पर जीवन का अस्तित्व तभी तक है जब तक वनस्पतियां हैं इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि वो न केवल वृक्षारोपण करे बल्कि रोपे  गए पौधे की रखवाली भी ईमानदारी से करे। कहा कि  बड़ी संख्या में पेड़ लगाकर बेपरवाह छोड़ देने से बेहतर है एक दो पेड़ लगाकर ही उनकी बेहतर देख रेख करना।

 

मौजूद थे :

इस अवसर पर कालेज के एनएसएस प्रभारी प्रो० विनोद कुमार , एनएसएस महिला प्रभारी डा० संचिता भुइसेन, मंजू कर्मकार , नंदिनी , सन्नी कुमार  , जसवीर सिंह , नयन रंजन मंडल , सुशांत हांसदा ,जगन्नाथ पाल , अविनाश गोप , रवि किस्कू , अन्तरा घोष, सीमा शाह, सविता कुमारी, रीतेश कुमार  व कान्हू मुर्मू सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राये मौजूद थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More