छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार
बाबा भोलेनाथ व माँ पार्वती के विवाहोत्सव को लेकर मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर मुख्यालय स्थित छात्रपुरेस्वर नाथ शिव मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी है।छत्रपूरेस्वर नाथ शिव मंदिर मे महाशिवरात्री के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। महा शिवरात्रि को लेकरशुक्रवार की रात गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकाली जायेगी ,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे | जबकि छत्रपूरेस्वर नाथ शिव मंदिर मे पंडित राजकिशोर गोस्वामी के नेतृत्व मे शिव विवाह सम्पन्न होगा |इस अवसर पर कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया है |जबकी शिवरात्रि के दूसरे दिन शनिवार को सुबह से ही मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों के शिवालयों मे भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना हेतु आने वाले श्रधालुओं के लिए भी उचित प्रबंध किये जाने की तैयारी जारी है | इधर मंदिर का रंग रोगन सहित व्यापक साज सज्जा कार्य पूरा कर लिया गया है |
Comments are closed.