सोनू कुमार भगत
छातापुर (सुपौल ) ।
झूला लगे कदम की डाली न की झूले कृष्ण मुरारी न ——–;;;;;;आदि मधुर गीतों तथा झूला गीत से छातापुर प्रखंड मुख्यालय गुजयमान लगातार तीन दिनों से बना रहा । मुख्यालय बाजार स्थित छत्रपुरेश्वर नाथ शिव मन्दिर प्रांगण में गत वर्ष की भांति (हर वर्ष शुरुआत से लेकर की तरह )इस बार भी सार्वजनिक सहयोग से वरिष्ठ पत्रकार निर्मल कुमार:”शुशील” के द्वारा झूला पूजा का आयोजन किया गया । जिसमे झूलनोत्सव पर भजन कीर्तन गीत संगीत आदि की प्रस्तुति भी की गयी । झूला पूजा पर आकर्षक सज सज्जा कर भगवान श्री कृष्ण को झूला पर कदम सहित अन्य की डालियो से संलिप्त कर बड़े ही आस्था के साथ श्रद्धालओं के द्वारा झूला झुलाया गया । झूलनोत्सव पर भक्तों की अपार भीड़ भगवान श्री कृष्ण को झूला झूलाने हेतु उमर पड़ी । फूल- पत्तों तथा रंग बिरंगी झालरो से सजे-धजे झूले पर बाल गोपाल की प्रतिमा लोगो को बड़ा ही भावुक किया । कहा जाता है की सावन में झूला झुलाने की परम्परा देवता कल से ही चली आ रही है । जिसको लेकर सावन में झूला पूजा का खास महत्त्व है । जिसको लेकर हर कोई कन्हैया कान्हा को झूला झुलाने को लालायित दिखे । झूलनोत्सव पूजा पुजारी राज किशोर गौस्वामी ,गोपाल गौस्वामी आदि के द्वारा सम्पन्न कराया गया । जबकि पूजा में मुख्या रूप से मुख्य आयोजक (यजमान )एन के” शुशील ” सहित रवि रोशन कुमार , मुकेश कुमार गुड्डू ,संतोष कुमार ,रिम्मी कुमारी ,निशि देवी ,चंद्र देव भगत ,सोनू कुमार ,किशमिश कुमारी ,गोलू कुमारी आदि सक्रीय बने रहे । झूला पूजा पर नित्य स्थानीय तथा आसपास के कीर्तन मंडली द्वारा जारी कीर्तन भजन से बाजार सहित क्षेत्रीय माहौल भक्ति मय बना रहा । पूजा में मुख्यालय सहित लालगंज ,सोहत ,लालपुर ,भीमपुर ,चुन्नी ,भट्टाबाड़ी ,झखड़गड़ आदि पंचायतो से सरधालु शिरकत कर नंदलाला को झूला झुलाया ।
Comments are closed.