छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
तमुआ गांव के चंपावती भगवती मंदिर से शुक्रवार की रात्रि चोरों ने मुख्य द्वार ताला तोड़ कर हजारों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली |वही चोरों द्वारा मां की ¨पिंडी को भी उखाड़ने की कोशिश की गई। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है |ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी उन लोगो को शनिवार की सुबह मंदिर में माता के दर्शन करने जाने के बाद हुई |ग्रामीणों ने कहा कि सुबह मंदिर पहुचने पर देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा हुआ है |वही भगवती स्थान से मां को चढ़ाये गये सोना व चांदी के लगभग पचास हजार रुपये के जेवरात गायब हैं। ग्रामीण रमेश प्रसाद यादव, नंदकिशोर प्रसाद आदि द्वारा इसकी सूचना राजेश्वरी पुलिस को दी गयी है ।इस बाबत पुलिस केस दर्ज कर अनुसन्धान में जुट गयी है |इस बाबत राजेश्वरी ओपी प्रभारी बिमल कुमार मंडल ने बताया कि जेवरातो की बरामदगी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है |
Comments are closed.