सिमरी के भौरा गांव का था मृतक ड्राईवर,पीक अप ले आ रहा था घर, एन एच पर आपराधियो ने मार दी थी गोली

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
शनिवार देर शाम पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर जानकी नगर के निकट सिमरी बख्तियारपुर के एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद रविवार की शाम शव के गांव पहुचते ही ग्रामीणों ने तीन सड़को को जाम कर रोषपूरण प्रर्दशन किया।
जिन सडकों को जाम किया गया उनमें सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग,सिमरी बख्तियारपुर-बलवा हाट एनएच 107, सिमरी बख्तियारपुर-भौरा बायपास रोड हैं। जाम कर रहें आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि ड्राईवर के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ अबिलंव अपराधीयों की गिरफ्तारी की जाय।
क्या है पुरा मामला-
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार शाम साढ़े छह बजे के करीब जानकीनगर के निकट भूपेंद्र हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने गाली गलौज करने के बाद पिकअप वैन चालक सिमरी बख्तियारपुर निवासी रंजीत कुमार यादव की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। 35 वर्षीय चालक रंजीत कुमार सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत भौरा का निवासी कैलाश यादव का पुत्र था।बताया जाता है कि रंजीत यादव गुलाब बाग मंडी से किराना सामान लेकर सिमरी बख्तियारपुर लौट रहा था।इसी दौरान जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत के विश्वकर्मा चौक के आगे राधा भूपेंद्र पेट्रोल पंप के समीप चाय के दुकान पर दो हथियारबंद अपराधी चालित चालक से गाली गलौज करने लगे।थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ परंतु रंजीत कुमार जैसे ही पिकअप वैन लेकर थोड़ी दूर आगे बढ़े उसके सिर पर गोली मार दी।गोली लगते ही चालक की मौत हो गई और गोली मारने के बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गये।