महर्षि मेंहीं सतसंग मंदिर के मुख्य पुजारी है बाबा स्वामी हरिमोहन दास
किशनगंज जिले के है मुल निवासी,रायपुरा मंदिर बनाये है ठीकाना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-
संत समाज को हमारे देश में आदर और श्रद्धा की दृष्टि से देखा जाता है, और लोग ज्ञान प्राप्ति के लिए इनके पास जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से कुछ ढोंगी लोगों ने इस संत समाज को बदनाम कर दिया है। आसाराम और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बाद राजस्थान के एक ‘संत’ पर भी बलात्कार का आरोप लगने की घटना के बाद सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में भी एक बाबा पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला पुलिस ने दर्ज किया। पुलिस इस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।
क्या है थाना को दिये गये आवेदन-
बख़्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में रायपुरा पंचायत निवासी राधा देवी (काल्पनिक नाम) ने कहा है कि बीते 22 सितंबर को सुबह में मै अपने घर से टहलने के लिए मैन रोड पर गई और टहलते – टहलते रायपुरा चौक पर पहुंची तो वहां मंदिर पर एक बाबाजी हरिमोहन बाबा जो बाहर से आकर बसे है और मंदिर में ही रहते है।बाबा ने मुझे देखकर गलत मंशा से गंदा – गंदा बात बोलने लगे और जब मैने मना किया तो मुझे खिंच कर अपने रूम में ले जाने लगे और मेरे साथ जोड़ – जबरदस्ती करने लगे।तब मैने हो – हल्ला किया तो ग्रामीण दौड़ कर आने लगे।वही जब बाबा ने ग्रामीणों को अपनी ओर आते देखा तो हमे थप्पड़ और मुक्का से मारने लगे और जिसे ग्रामीणों ने भी देखा।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष आर के सिह से पुछे जाने पर बताया कि पुलिस दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं वही बाबा का इतिहास भी खंगाला जा रहा हैं।
वही पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा स्वामी हरिमोहन दास उर्फ हरिमोहन बाबा उर्फ हरिमोहन यादव पिता बहादुर लाल यादव घर हाल मकान रायपुरा वही बाबा का स्थाई निवासी किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के हरिभाषा गांव का रहने वाले है। बाबा रायपुरा स्थित सत्संग मंदिर में अपने भाई लखन लाल यादव व भतीजा पर्वत लाल यादव के साथ रहते है।
क्या कहना है बाबा हरिमोहन दास का – इस संबंध में लगे आरोप की बाबत उनसे पुछे जाने कहा कि सभी आरोप बेबूनियाद हैं। उन्होनें ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला यहां आई थी,कुछ लोग यहां बैठे थे इसी बीच हम फोन पर एक व्यक्ति से बात करने लगे इसी बीच महिला ने कहा कि इतने लोगो के बीच फोन पर लेटरींग बाथरूम का बात करने में आपको शर्म नही आती है इसी बात पर हमने महिला को यहां से चले जाने की बात बोला हैं।
Comments are closed.