रात्रि गस्ती के दौरान रानीबाग में चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
बख्तियारपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि गस्ती के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग से दो शराबी को मोबाईल,नगदी व बाईक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
थाना के एसआई मो निजामुद्दीन ने ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान रानीबाग में मध्य रात्रि शराब के नशे में दो युवक नजर आया पुछताछ के क्रम पाया कि वह दोनो शराब के नशे में धुत हैं। धर दबौचा वही तलाशी ली गई उसके पास से 49 हजार रुपए नगद दो मोबाइल सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया । वही गिरफ्तार दोनो व्यक्ति सलखुआ थाना के खोजराहा निवासी अर्जुन कुमार यादव पिता परमेश्वरी यादव और प्रवेश यादव पिता सत्यनारायण यादव शामिल है । दोनो को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.