सुरक्षा व्यवस्था के बीच जयकारों से गुजांयमान रहा क्षेत्र
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर घाम मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को मंदिर क्षेत्र बोल बम के जयकारे से गूंज उठा।
वही 60 हजार डाकबम कॉवरिया सहित एक लाख श्रद्धालुओं ने अद्भुत शिवलिंग पर जलाभिषेक किया । वही श्रद्धालुओ के आपार भीड़ को देखते हुए मंदिर रात के करीब 1 बजे ही गर्व गृह का द्वार खोल दिया गया न्यास कमिटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा करीब एक किलोमीटर श्रद्धालुओ की लम्बी लाइन कतारबद्ध कराकर जलाभिषेक करवाया । जानकारों की माने तो इस वर्ष गत वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं के आगवन की इस बार हो रही है क्योंकि कई वर्षों के बाद पांच सोमवारी का भी संयोग बना है क्योंकि यह सोमवार को सावन माह शुरूआत होकर अतिंम सोमवार को ही सावन माह की समाप्ति होगी । श्री श्री 108 बाबा मटेश्वरधाम मंदिर की न केवल महिमा अपरमपार है बल्कि यहाँ की इस ऐतिहासिक व अदभुत अस्ट पहल शिवलिंग श्रद्धालु सहित पुरातात्विकविदों के लिए भी आकर्षण व शोध का विषय है।
Comments are closed.