समुद्र के थीम पर आधारित पूजा पंडाल बनेगा
सरायकेला।26 जुलाई
आदित्यपुर एक एसआइएम टाईप स्थित सिंहभूम ब्यॉज क्रिकेट क्लब इस बार भी दुर्गा पूजा में शहर वासियों को एक अच्छा व भव्य पूजा पंडाल दिखाने के लिए निर्णय लिया है. इस बार पूजा कमेटी द्वारा समुद्रीरूपी सात नाव पर मां दुर्गा सवार रहेगी, का थीम लिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के महासचिव मनोज सिंह व उपाध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया कि पूरा पंडाल लकड़ी, प्लाईबुड व बिट से आदि बनाया जायेगा. इसमें कपड़ा का उपयोग नहीं किया जायेगा. साथ ही नाव पर ही मां की प्रतिमा स्थापित रहेगी, जिसमें समुद्री वस्तुएं यथा शंख, सिप आदि से सजावट की जायेगी. पंडाल के आगे पार्क बना रहेगा. पंडाल की ऊंचाई 70 फीट व चौड़ाई 65 फीट रहेगी. पंडाल बनाने में करीब 25 लाख रूपये की लागत आयेगी. पंडाल बनाने का जिम्मा गिरी डेकोरेटर (कोंटाई, मेदनीपुर), पश्चिम बंगाल को दिया गया. मुख्य कारीगर कमल गिरी की देखरेख में आज से पंडाल का निर्माण शुरू कर दिया गया है, जो डेढ़ महिने के अंदर पूर कर लिया जायेगा. इस बार आकर्षक विद्युत सज्जा रहेगा, जो कोलकात्ता के चंदननगर की रहेगी. इधर, बुधवार को पूजा पंडाल के निर्माण के लिए विधिवत रूप से भूमिपूजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पूजा कमेटी के महासचिव मनोज सिंह, उपाध्यक्ष बबलू सिंह, राणा सिंह, सचिव विक्की सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव पांडे, पवित्र बर्मन, नीरू सिंह, बबुआ सिंह, विजय यादव, मुन्ना सिंह, अरुण सिंह, नंदन, भोला सिंह आदि लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि यह क्लब सन 1972 से ही दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रही है.
Comments are closed.