सरायकेला।
राज्य कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर कांड्रा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राज्य कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर कांड्रा में छात्र छात्राओं, अध्यापकों के द्वारा स्कूल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में छात्र छात्राओं, अध्यापकों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर एवं क्लास, शौचालय एवं चापाकल के आसपास की सफाई की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका आशा रानी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। हमें अपने आसपास स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए। ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर का दूसरा रूप है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका आशा रानी ,लक्ष्मी सिंह,किरण श्रीवास्तव,विजय कुमार सिंह,मनोज बर्मा,सीआरपी देवेंद्र कुमार। लिपिक समीर मंडल उपस्थित थे ।
Comments are closed.