सरायकेला-खरसवॉ
चांडिल। ईचागढ प्रखंड के मैसाडा गांव के ग्रामीण खराब ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली बिल में सुधार को लेकर झामुमो नेता आनंद गोप के नेतृत्व में चांडिल विद्युत कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया. मालुम हो विगत माह मैसाडा के ग्रामीणों ने दो वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर जलने के बावजुद बिजली बिल थमायें जाने पर ग्रामीणों ने उक्त समस्या कों लेकर लिखित आवेदन दिया था. जिस पर कारवाई नहीं होने पर रैली की शक्ल में ग्रामीण, महिला, व पुरूष विद्युत कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. इस दौरान झामुमो नेता आंनद गोप ने कहा कि बिजली ईस्तमाल किए, ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान क्यों करेंगें. विभाग गलत बिल वापस ले और खराब ट्रांसफार्मर को बदली करें, अन्यथा ग्रामीण स्वंय कार्यालय में तालाबंदी करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी. श्री गोप ने कहा कि गरीब ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग अन्याय करना बंद करें. मैसाड़ा के ग्रामीण आज भी डीवरी जलाकर ही रात काट रहा है. इस अवसर पर समर महाली, लबन महतो, मुंशी कालिंदी, झंटु गोप, लालमोहन गोप, बिजली कर्मकार, रेवती देवी, अम्मा गोप, सोमवारी देवी आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.