गम्हरिया।
बीते सात सितम्बर की रात्रि करीब ग्यारह बजे कान्ड्रा व विरराजपुर स्टेशन के बीच झाड़ग्राम-धनबादपैसेन्जर ट्रेन संख्या 58142में हुई लूटकांड के मामले में रेल पुलिस ने दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में कान्ड्रा के पद्मपुर निवासी लखन बास्के तथा आदित्यपुर संजयनगर निवासी रोहिना लोहार शामिल हैं। लखन के पास से पुलिस ने 170 रुपये और लूट में प्रयोग किए गए एक चाकू तथा रोहिना लोहार के पास से लूटे गए 200 रुपये बरामद कर लिया है। अपराधकर्मियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबुल कर लिया है। उनके द्वारा लूटकांड में शामिल अन्य दो सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बता दिया गया है। फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है। इस संबंध में बताया गया है कि उक्त घटना के बाद चांडिल रेल थाना में मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक खिस्टोफर केरकेट््टा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। उक्त टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक प्लेयर किस्कु, एमके सोना, सीनी आरपीएफ थाना के उप निरीक्षक जवान सिंह हरितवाल, कान्ड्रा आरपीएफ के ललन सिंह समेत पुलिस बल समेत चांडिल एवं सीनी के पुलिस बलों की संयुक्त छापामारी में अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.