सराईकेला खरसावाँ।
जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमेन्द्र मिश्रा के द्वारा प्रोजेक्ट उच्य विद्यालय , बराबम्बो में शिक्षक की मांग को लेकर उपयुक्त कार्यालय पर स्कूल के छात्रों के साथ जोरदार प्रदर्शन कर गेट पर शिक्षक लेकर ही जायेंगे की मांग को लेकर सभी युवा कांग्रेसी धरने में बैठ गए। ज्ञात हो की युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र मिश्रा के नेतृत्य में बिगत 2 महीने से ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया जा रहा था मगर प्रसाशन की कान में जु तक नहीं रेंग रहा था। तब युवा कांग्रेसी ने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया। 2 घंटे प्रदर्शन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पदाधिकारी अलका जायसवाल धरना स्थल में आकर 10 दिनों के अंदर 2 शिक्षक देने का आस्वाशन दिया। प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी परितोष सिंह, जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी,छोटा राय किस्कु, प्रमेन्द्र मिश्र,रोशन खानम,बृजमोहन सिंह,सबिता साव, अमन ओझा,जयप्रकाश महतो,सुमित कुमार राजवीर, बी.नागमणि, सहित सैकड़ो छात्र मौजूद थे।
Comments are closed.