सरायकेला।
आदित्यपुर थाना अंतर्गत जमालपुर सतबहिनी में सुदर्शन सिंह नामक करीब 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गइ है। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे की है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बताया गया है कि जिस क्षेत्र में सड़क किनारे लाश मिली है, उसके सामने एक घर में अवैध देशी शराब का कारोबार चलता है। बस्तीवासियों ने बताया है कि शराब पीने से ही उसकी मौत होने की आशंका है। उसका साइकिल, गेटपास, बैक पासबुक समेत अन्य कागजात भी उक्त स्थल से बरामद की गई है। बस्तीवासियों ने बताया कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होने पुलिस की मिली भगत से वहाँ अवैध शराब विक्री का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पिता स्थानीय एक्रोपोली कंपनी में ठेकाकर्मी थे। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।
Comments are closed.