सरायकेला।26 जुलाई
कोल्हान के डीआइजी साकेत कुमार ने आज आदित्यपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने थाना में लंबित पड़े कांडों की समीक्षा की तथा पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इस क्रम में डीआईजी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें थाना की कार्य संस्कृति व रखरखाब को देखा. साथ ही पुलिस कर्मियों को बेहतर तरीके से पुलिसिंग करने की नसीहत दी. वहीं पुलिस कर्मियों को यातायात संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी. इस बावत संपर्क करने पर डीआईजी ने बताया कि लंबित पड़े मामले के निष्पादन हेतु पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया गये हैं. साथ ही जिला के पुलिस अधीक्षक को आम जनता से मिलकर उनकी समस्या का निदान कराने से संबंधित आदेश भी दिया गया है.
Comments are closed.