समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर के सरकारी बस पड़ाव में आज रालोसपा पार्टी के युवा प्रकोष्ट के द्वारा अपनी 7 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना जिला युवा अध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा के अध्यक्षता में की गई।
जिला अध्यक्ष अनन्त कुसवाह ने कहा नीतीश कुमार युवाओ को ठगने का काम कर रही है।आर्थिक हल युवाओ को बल यह सिर्फ एक दिखावा है।
आज युवाओ को कही का नही छोड़ा, कोई रोजगार नही,
कोई मदद नही ,उच्य शिक्षा से वंचित हो रहे है क्योंकि बैंक लोन नही देती है।
धरना को संबोधित किया प्रदेश महासचिव अरविंद कुशवाहा,संजीव,सुभाष ,विवेकानंद आदि उपसस्थित हुए।
Comments are closed.