पंकज आनंद।
समस्तीपुर ।
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन्नी चौर में 4 भाग में कटी शव मिलने की सूचना विभूतिपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार को मिली, इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मामला कुछ और ही नजर आया । शव को देखने से यह प्रतीक हुआ कि युवक को ट्रेन के चपेट में आने से चार टुकड़े में कटकर कर उसकी मौत हो गयी । युवक जींस पैंट और ब्लू कलर के धारीदार टी शर्ट पहने हुआ था ।युवक का रंग सांवला उम्र लगभग 25 वर्ष है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है ,विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लिया पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गया है ।जिसकी पहचान नहीं हो सकी है ।यह घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन से तकरीबन 3 किलोमीटर पूरब आउट ऑफ सिंगल के बाहर और रोसरा रेलवे स्टेशन के बीच सलखन्नी चौर में घटी है ।
Comments are closed.