पकंज आनन्द
समस्तीपुर।
ताजपुर उच्च विद्यालय में साईकिल, पोशाक राशि, छात्रवृति, एम डी एम, नामांकन, प्रमाणपत्र देने, विकास फंड , निजी विद्यालय में बी पी एल धारी के बच्चे को 25 प्रतिशत आरक्षण देने आदि में गडबडी के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिम्मेवार मानते हुए पूर्व प्रतावित कार्यक्रम के अनुसार अपने- अपने हाथों में आइसा- इनौस के कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर एवं नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर बाजार के अस्पताल चौक से आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला जो उच्च विद्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद पुन: सडक पर भ्रमण करते हुए बी आर सी स्थित शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद एक सभा का आयोजन किया।अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने तथा इनौस प्रखंड संयोजक आशिफ होदा, आइसा प्रखंड संयोजक जितेंद्र सहनी, प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, मो० गुलाब, बासुदेव राय, सुरेश सिंह, नथुनी साह,मो०एजाज, मो० नौशाद तौहिद, मो० इर्शाद, मो० चाँद, शादीक रजा समेत अन्य वक्ताओं ने आहूत सभा को संबोधित किया।बुलाबा पर 5 सदस्यीये प्रतिनिधिमंडल शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी की उपस्थिति में 9 सूत्री मांग पत्र सौपकर यथाशीध्र कारबाई कर लिखित तौर पर 15 अगस्त तक अवगत कराने अन्यथा 20 अगस्त से कार्यालय पर अनशन आंदोलन चलाने की घोषणा के साथ ही आंदोलन की समाप्त किया गया।
Comments are closed.