अंकुश लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर डीएम को सौंपा मांग पत्र
ललन कुमार
शेखपुरा।
जिले में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ जेपी सेनानियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है।इस पर अंकुश लगाने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर जेपी सेनानियों ने डीएम को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान समाहरणालय पहुंचे जेपी सेनानियों ने भ्रष्टाचार को रोक पाने में विफल साबित हो रही जिला प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी भी जताई । मौके पर जेपी सेनानियों ने कहा कि विभिन्न विभाग के सरकारी कार्यालयों में घुस खोरी और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भ्रष्टाचार से आम लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही 12 सूत्री मांगों में उन्होंने शेखपुरा शहर के किसी मोड़ या चौक पर जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा लगाने तथा बरबीघा थाना के मोड़ पर जयप्रकाश नारायण द्वार बनाए जाने की भी मांग की । साथ ही जेपी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विभिन्न समारोहों में सम्मान स्वरूप आमंत्रित किए जाने, सभी भूमिगत जेपी सेनानियों को समान सम्मान और पेंशन दिए जाने, शराबबंदी को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला के सीमाओं पर कड़ी निगरानी हेतु युद्ध स्तर पर अभियान चलाये जाने समेत अन्य मांगे रखी.इस मौके पर जेपी सेनानी गोपाल केशरी,राजेन्द्र महतो,भगवान दास गुप्ता, किशोरी प्रसाद, बृज नंदन प्रसाद ,उपेंद्र सिंह ,कार्यानंद प्रसाद जोगेंद्र राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Comments are closed.