रांची।
सदर थाना क्षेत्र स्थित बड़गाईं बस्ती में एक गुट के लोगों ने बारात पर हमला कर दिया. ईंट, पत्थर और तलवार से मार कर तीन महिला शांति देवी, संगीता देवी, सीता देवी सहित छह लोगों को घायल कर दिया. घटना शुक्रवार रात की है. उपद्रवियों ने एक दो पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. महिला डॉक्टर की कार का शीशा तोड़ दिया. बारात में शामिल दो कार व एक वैन में भी तोड़फोड़ की.
दूसरे गुट के धार्मिक स्थल पर पथराव किया. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से जम कर पत्थरबाजी हुई. इस हमले से आक्रोशित दूसरे गुट के लोगों ने सब्जी बेच कर लौट रहे मो अख्तर पर हमला कर दिया. सभी घायलों को रिम्स में भरती कराया गया है. डीसी मनोज कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. बड़गाईं बस्ती में करीब 300 फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इलाके में पुलिस गश्त कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची रेंज के डीआइजी होमकर अमोल वेणुकांत भी क्यूआरटी टीम के साथ पहुंचे.
एसडीओ भोर सिंह यादव, सिल्ली डीएसपी सतीश झा, सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ बस्ती में कैंप कर रहे हैं।
Comments are closed.