मधेपुरा-घटना हुई तो थानेदार पर कार्रवाई-विकिस कुमार

87

 

संजय कुमार सुमन
मधेपुरा।
वर्त्तमान दौर की ज़मीन हक़ीक़त को ही अपने जीने का मकसद बना लिया आईपीएस विकास कुमार। एक ऐसा पुलिस कप्तान जिसने पुलिसिंग के मायने ही बदल डाले। वर्त्तमान वक्त इनकी लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि अगर आप पुलिस अच्छे हैं तो समाज अच्छा होगा।  सामाजिक कार्य में भी भाग लेना मुख्य शक्ल बन गया है। गांव से फरियादियों की भीड़ भी जमा होती है।बड़े ही आराम और शांत तरीके से उनकी बात को सुनकर सम्बन्धित पदाधिकारी को तुरंत फोन कर मामले का निष्पादन करना प्रत्येक दिन के रूटिंग में शामिल है। काम किया,नाम हुआ आम लोगो का स्नेह और सम्मान मिला। अपराधी व मनचले अपने अपने बिल में दुबक गए।  हम बात कर रहें हैं मधेपुरा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की।इनके कुशल नेतृत्व में अपराध का ग्राफ गिरा और आमलोग चैन की नींद ली।एसपी विकास कुमार से मिलने की दिलचस्पी के बाद मैं पहुंचा इनके कार्यालय।काफी व्यस्त कार्यक्रम के बाद इनका समय मिल पाया।
एक खास बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक मधेपुरा बिकास कुमार ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग के बिना अपराध का समूल नाश होना मुश्किल है। पुलिस पिपुल फ्रेंडली बनने के लिए तैयार है लेकिन कुछ लोगों में अहम की भावना है जिसके कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। एक सवाल के जवाब में वे हसते हुए कहते हैं कि कौन कहता है पुलिस पत्रकार से अभद्र व्यवहार करता है। पुलिस तो खुद पत्रकार से डरता है। पत्रकार अपना परिचय पत्र साथ लेकर चले तो कहीं कोई दिक्कत नहीं है।आप लोग पुलिस को अपना मित्र समझे चुकी पुलिस पर सारी व्यवस्था और सुरक्षा है। बदलते सोशल मीडिया और सुचना तकनीक के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अफवाह बढ़ा रही है।लोगों के नकारात्मक सोच बदलने चाहिए । स्थिति बदली है,निसंदेह अपराध घटा है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डायन के रूप में महिला को प्रचलित किया जाना गलत है। अंधविश्वास और शिक्षा के कारण ही समाज में इस तरह की कुप्रथा व्याप्त है।
शराबबंदी का असर

शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि ” शराबबंदी का सबसे ज्यादा लाभ सामाजिक तौर पर हुआ है। शराबबंदी से समाज बदला है। महिलाओं में खुशहाली बढ़ी है। घरेलू हिंसा और घर में कलह कम हुआ है। शराबबंदी के बाद झुग्गी-झोपड़ियों से हंसी-ठहाके की आवाजें हैं, जहां पहले मार-पीट और गाली-गलौच मची रहती थी। बच्चे भूखे पेट सोया करते थे, महिलाएं शराबी पति से मार खाकर रोती रहती थीं। उन लोगों के लिए शराबबंदी एक वरदान साबित हुई है। उन झोपड़ियों में आज महिलाएं खुश हैं, पति शराब पीकर नहीं, दूध का पैकेट लेकर घर आता है। बच्चे स्कूल पढ़ने जा रहे हैं। शराबबंदी से समाज बदला है। शराबबंदी बेहतर चीज है, इसे समर्थन दिए जाने की जरूरत है।

शराबबंदी का ही असर माना जाता है कि आज यहां महिलाएं अपने शराबी पति की शिकायत पुलिस से भी करने में नहीं हिचक रहीं।” उन्होंने कहा कि अब तक 10 चार चक्का, 23 मोटरसाइकिल, चार साइकिल, तीन  टेंपो को जप्त किया गया है। इसके अलावे 10 मकान को सील और 52 मकान को ध्वस्त किया गया है। 79 कांड में 1000 लीटर शराब की विनिस्ट्रीकरण किया गया है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छात्रों को राजनीति करना गलत है। कुछ लोग गलत तबके के हैं जो माहौल को खराब करते हैं। युवाओं का आह्वान  करते हुए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सही शिक्षा और अच्छे ज्ञान की प्राप्ति करें। पढ़ाई की उम्र में कभी भी दिशाहीन ना होए। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान  करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर अवश्य रुप से निगरानी रखें और अपने बच्चे को अच्छे संस्कार दे ताकि बच्चे सही दिशा की ओर अग्रसर हो सके उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा पीढ़ी को रोजगार का अवसर भी मिलना चाहिए।
अपराध पर चर्चा

अपराध पर चर्चा करते हुए कहा कि 01/04/2016 से 31/03/2016 तक हत्या:-52,डकैती :-07,लूट :-58,गृह भेदन:-45,चोरी :-164,सामान्य दंगा :-258,भीषण दंगा :-02,सामान्य /शादी के लिए अपहरण:-91,बलात्कार:-19,आर्म एक्टस:-52 दर्ज किये गये जबकि 01/04/2016 से31/03/17 तक का रिपोर्ट देखा जाय तो अपराध में काफी गिरावट आई है।उन्होंने कहा कि इस दौरान हत्या:-36,डकैती :-02,लूट :-29,गृह भेदन:-60,चोरी:-240,सामान्य दंगा:-248,भीषण दंगा 04,सामान्य /शादी के लिए अपहरण:-117,बलात्कार:-18,आर्म एक्टस:-37 दर्ज किये गये। कुल मिलाकर कहा जाए तो गृह भेदन में33.33प्रतिशत की,चोरी 46. 34प्रतिशत ,भीषण दंगा में 100% ,सामान्य शादी के हित से अपहरण 28.57% वृद्धि हुई है। तो वहीं हत्या ,डकैती ,लूट बलात्कार ,सड़क दुर्घटना, आदि में कमी देखी जाती है। निश्चित तौर पर अमन चैन कायम करने के लिए हम सभी नागरिक एक साथ मिलकर अपराध मुक्त बनाने में सहयोग कर सकते हैं ।इसके लिए पुलिस और जनता के बीच मैत्री भाव की होना आवश्यक है तथा इन दोनों के बीच की कड़ी को पत्रकार अपनी लेखनी से आम जनों के बीच रखती है।जो हमारे लिए एक सशक्त और मजबूत आधार देता है। इसलिए पत्रकार बंधुओं का हम आदर करते हैं और सत्कार करते हैं ।
थानेदार नपेंगे

पुलिस अधीक्षक मधेपुरा विकास कुमार ने कहा कि अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जिस थानाक्षेत्र में अपराध बढ़ेगी वहां के थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी। आपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी अभियान को जिले में और सख्ती से लागू करने की जरूरत है। शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर गम्हरिया, पीपरा रोड, मुरलीगंज एवं चौसा में बनाये गये चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। ताकि बाहर से अवैध शराब का खेप जिले में नहीं पहुंचे। एसपी ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचना प्राप्त होगी वहां के थानेदार नपेंगे। शराब से संबंधित लंबित कांडो का निष्पादन भी त्वरित गति से करने का निर्देश दिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More