मधुबनी।
आज सुबह करीब 5:30 बजे बेलबार राजनगर ,मधुबनी में एक अत्यंत दुखद व कष्टकारी सड़क दुर्घटना में विवेक कुमार s/o विजय साह ,महराजगंज वार्ड 15 मधुबनी की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई ,एक अन्य घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रही है ।
घटना स्थल पर राजनगर थाना पहुँच लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।
Comments are closed.