अजय धारी सिंह
मधुबनी।14जुलाई
शुक्रवार को नगरपरिषद कार्यालय पर जन संघर्ष मोर्चा ने सफाई को लेकर धरना दिया। मोर्चे के कहना था कि, नगरपरिषद क्षेत्र के कई वार्ड में विगत दिनों में हुए भारी जमाव के बाद निरकीय स्थिति है। कुछ वार्ड में अभी तक कई जगहों पर घुटनों तक पानी जमा है। मधुबनी नगरपरिषद की मुख्यपार्षद सुनैना देवी ने मोर्चे को आस्वाशन दिया कि सफाई में किसी भी तरह की कोताही नही होगी। इस मौके पर मनीष सिंह, सुनील पूर्वे, धर्मवीर प्रसाद, संजय त्यागी पार्षद और जन संघर्ष मोर्चा के मोहन साह, आलोक, अमित, राकेश, उदय, गुड्डू, अनीश सहित संयोजक टिंकू कसेरा उपस्थित थे।
Comments are closed.