भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को सूची सौंपी*
रांची।
भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को सूची सौंपी है, उनमें स्टार प्रचारकों के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा, सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधायक सत्येंद्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, संगठन महामंत्री धर्मवाल, महामंत्री सह सांसद सुनील सिंह, महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक अनंत ओझा शामिल है
***
ये भी भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप मे शामिल होगें
नगर निकाव चुनाव में भाजपा की ओर उतारे गये प्रत्याशियों को शत प्रतिशत जित सुनिश्चित कराने के लिए राज्य सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा, मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुईस मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सरयू राय, राज पालिवार, नीरा यादव, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, सांसद रवींद्र राय, बीडी राम, विधायक विरंची नारायण और वरिष्ठ नेता गणेश मिश्रा व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां शामिल है
Comments are closed.