सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित खरकई नदी में एक युवती ने छलाग लगा आत्महत्या करने का प्रयास किया .जिसे कूदता देख स्थानीय लोगो ने डूबने से बचा लिया . घटना के बारे में बतया जाता है की यह युवती आज दोपहर अपने घर से किसी काम के बहने निकली और खरकई नदी में जाकर कूद पड़ी . बाद में इस बात की जानकारी पुलिस और युवती के पिता को दी गयी . इस बात की जानकारी देते हुए युवती के पिता रामा शंकर पासवान ने बतया की इनकी बेटी इस बार मेट्रिक की परीक्षा देने वाली और और यह बीते दो बार से परीक्षा में पास नहीं हो पा रही है जिसके कारन इसने तनाव में आकर यह कदम उठाया है
Comments are closed.