नई दिल्ली-मुठभेड़ के बाद सात लाख का इनामी बदमाश गुरुग्राम में गिरफ्तार-झारखंड और हरियाणा पुलीस की जॉइंट रेड में मिली सफलता
नई दिल्ली।
माफिया डॉन और 56 मामलों में फरार चल रहे अखिलेश सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में बदमाश के पैर में दो गोली लगी, जिसके बाद घायल हालत में अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसकी गिरफ्तारी देर रात की गई। मुठभेड़ के दौरान उसकी पत्नी भी उसके साथ थी, जिसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अखिलेश सिंह को गुरुग्राम कोर्ट में दोपहर को पेश किया जाएगा, उसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी। पुलिस बदमाश को पूछताछ के लिए जमशेदपुर भी ला सकती है।
जानकारी के अनुसर सीआईए यूनिट 9 के इंचार्ज राजकुमार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बिहार और झारखंड में पचास से ज्यादा वारदत को अंजाम देने वाला सात लाख रुपये का ईनामी बदमाश अखिलेश गुरुग्राम में आने वाला है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने अपनी टीम लगाई। बताया जाता है कि बदमाश जैसे ही डीएलएफ इलाके में पहुंचा पुलिस ने उसे घेर लिया और सेरेंडर करने को कहा। पुलिस को सामने देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश अखिलेश के पैर में दो गोली लगी, जिसके बाद घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ की सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार दोनों ही गुड़गांव पहुंच चुके हैं।
सात लाख का ईनामी है बदमाश अखिलेश
बदमाश अखिलेश के खिलाफ जमशेदपुर में 56 मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या के एक मामले वह उम्र कैद का सजायाफ्ता भी है। हाल ही में उसे कोर्ट परिसर में हुए उपेन्द्र सिंह की हत्या का भी आरोप लगा था। लगातार बढ़ती उसे अपराध को देखते हुए उस पर सात लाख रुपये का ईनाम घोषित किया जा चुका है।
Comments are closed.