देवघर। सावन की दूसरी सोमवारी को सुल्तानगंज से बाबाधाम तक केसरिया सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबाधाम में तो करीब दो लाख श्रद्धालु कतार में खड़े हैं। वही एक लाख कावरिया पथ की ओर से देवघर पहुँच रहे हैं।
कावरिया पथ पर बहुत भीड़ है।
एक लय, एक धुन, बस बोल बम बोल बम,…के सहारे बढ़ते जा रहै हैं। उधर जलार्पण के लिए तकरीबन 20 किमी लंबी कतार लगी है।
आस्था के आगे व्यवस्था काम पड़ गयी है
बाबाधाम में जिस तरह केसरिया सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रशासनिक व्यवस्था आस्था केआगे काम पड़ गयी है। नंदन पहाड़ से कुमैठा और चमरीडीह के आगे रह रह कर भीड़ बेकाबू हो जा रही है।
आईजी सुमन गुप्ता, और कंमिशनर, डीआईजी आरके लकड़ा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, sp नरेंद्र प्रसाद सिंह, देर रात से कैम्प कर रहे हैं। कतार व्यवस्था में रैफ तैनात है। तकरीबन 5000 से अधिक फोर्स मुस्तैद हैं।
शांतिपूर्ण चल रहा है जलार्पण
बाबामन्दिर में सावन की दूसरी सोमवारी को शांतिपूर्ण जलार्पण चल रहा है। cctv कैमरे से कड़ी मोनिटरिंग हो रही है।
मुख्यमंत्री 11 बजे करेंगे कावरियों से सीधा संवाद
पीआरडी से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास कावरियों से लाइव सीधा संवाद करेंगे।
डीसी हुए घायल
उधर व्यवस्था का मुआयना करने सिंघवा पहुँचे डीसी राहुल कुमार सिन्हा को motorcycle से चोट लग गयी है। उन्हें इलाज और जांच के लिए नजदीक के केअर डाइग्नोसिस में चक रहा है।
Comments are closed.