जमशेदपुर।
CM रघुवर दास ने आज होने वाले भारत – पाकिस्तान मैच के लिए भारत टीम को शुभकामना दी । वे शहर के सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप मे पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।
उन्होने कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विश्व मे ऊंचा किया है ठीक उसी तरह से हमारे युवा क्रिकेटर विराट कोहली ने क्रिकेट मे देश का नाम ऊचा किया है और आज के मैच मे भारत की एक अरब पचीस करोड़ जनता की दुआ उनके साथ है और आज जीत का परचम भारत जरूर लहरेगा। इस दौरान वे खुद ही जीत से पहले अपना मुँह मिटा किया और कहा जीत आज पक्की है।
Comments are closed.