जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 484वां नेत्र शिविर स्व. शिवम अग्रवाल के पुण्य स्मृति में 21 से 23 अक्टूबर तक 2017 तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। जाने माने समाजसेवी श्री भोलानाथ अग्रवाल के संयोजन में आयोजित इस नेत्र शिविर में 21 अक्टूबर को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन किया जायेगा, 22 अक्टूबर को चुन लिये गये नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा 23 अक्टूबर को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा उन्हें चश्मा व आवश्यक दवा प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जागरुक नागरिकों से आग्रह किया कि वे नेत्र शिविर में जरूरतमंद नेत्र रोगियों को पहुंचने में मदद करें ताकि मरीजों का निशुल्क इलाज हो सके और वे फिर से दुनिया देख सके।
Comments are closed.