जमशेदपुर -सांसद विद्युत वरण महतो किये भाजपाईयों और सामाजिक संगठनों संग बैठक, गिनाएँ उपलब्धियाँ

66

● बारिश हो या तूफ़ान भाजपा का विकास अभियान नहीं रुकेगा : विद्युत
● …शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं है हम, आँधियों से कहिये की औकात में रहें : विद्युत

जमशेदपुर .लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को जुगसलाई का दौरा किया। उन्होंने जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में आयोजित जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में जुगसलाई के नए पुराने भाजपाइयों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।कार्यक्रम में सांसद के साथ मंच पर मुरलीधर केडिया,भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी,पूर्व जिलाध्यक्ष नंद जी प्रसाद,विमल जालान,मेघलाल टुडू,एवं अनमोल शर्मा शामिल थे।समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि मैं भी आप ही के परिवार के एक सदस्य की तरह हूँ। 2014 में आपके आशीर्वाद एवं स्नेह के कारण ही मैं लोकसभा में पहुंच पाया था। मैंने आप सभी के आशीर्वाद से आपके मुद्दों को लोकसभा में उठाने के साथ साथ विभिन्न समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया है। उन्होंने जुगसलाई ओवरब्रिज का शिलान्यास, एयरपोर्ट का शिलान्यास, बन्द पड़ी खदानों का पुनः लोकार्पण जैसे कई कार्यों को याद करते हुए अपनी प्राथमिकताओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि विकास का यह सफर अभी रुका नही है। अभी कई और सोपान तय करने है ,उन्होंने लोगो से आह्वान किया एक बार फिर उन्हें समर्थन देकर देश के प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी को आसीन करें ताकि देश विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो सके। सांसद विद्युत वरण महतो ने विपक्ष को विकास में बाधक बताया। इसके साथ ही फ़नी तूफ़ान के बहाने महागठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन में शायरी के माध्यम से कहा कि जबतक उनके संग जनता का आशीर्वाद है, तबतक कोई भी विकास विरोधी ताकत उन्हें नहीं हरा सकती। विद्युत ने कहा “जब तेरा हाथ मेरे हाथ में रहे, सूरज-चांद-सितारें सब साथ में रहें, शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं है हम, आँधियों से ज़रा कहिये की औकात में रहे। समारोह को अनिल मोदी, नंदजी प्रसाद, मुरलीधर केडिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जमशेदपुर चैम्बर के मोहन लाल अग्रवाल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरुदयाल सिंह, रविदास समाज के जगदीश जी, राजस्थान सेवा सदन के श्रवण काबरा, श्याम प्रचार संघ के केदार जेसुका , अग्रसेन फाउंडेशन के श्रवण मित्तल, माहेश्वरी समाज के छीतरमल धूत, कुंवर सिंह सेवा समिति के शत्रुघन सिंह, वस्त्र विक्रेता संघ के स्वरूप गोलछा, सिंहभूम चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष गौतम चंद गोलछा, राजस्थान युवक मंडल के वासुदेव खेमका, अखिल भारतीय नाई समाज (जुगसलाई) के विजय ठाकुर, जैन समाज के कमल जैन, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना एवं कई अन्य शामिल थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष प्रकाश जोशी, संचालन हन्नु जैन,) एवं धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर नागेन्द्र पांडेय, रंजीत उपाध्याय, पिंटू शर्मा, लिप्पु शर्मा, गणेश रविदास, शेखर शर्मा, गणेश रजक, बलबीर कौर, चंद्रशेखर दास, सोनू तिलावत, विमल अग्रवाल, गोविंद शर्मा, पंकज अग्रवाल, विक्की महतो, आर्यन सोनकर, अरविंद मिश्रा, शैलेश जैन, अनिल गुप्ता, विवेक साहू एवं अन्य उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More