जमशेदपुर-सांसद ने टाटा नगर स्टेशन  सुविधाओ को लेकर मिले जी एम से

79

 

जमशेदपुर।

सांसद  विद्युत बरन महतो ने  द पूर्व  रेलवे के महाप्रबंधक से गार्डन गार्डनरीच स्थित कार्यालय में मुलाकात की एवं रेलवे से  सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।सर्वप्रथम उन्होंने जुगसलाई के रेलवे ओवरब्रिज की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। महाप्रबंधक ने सांसद श्री महतो को सूचित किया कि ROB का  GAD (general arrangement on Drawing) को  अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है।राज्य सरकार के अनुमोदन मिलते ही इसे रेलवे बोर्ड के पास भेज कर स्वीकृति ले ली जाएगी।उसके पश्चात निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगा। सांसद श्री महतो ने  चन्द्रपुरा स्टेशन के रास्ते चलने वाली गाड़ियों के बन्द होने पर उनमें से कुछ गाड़ियों को टाटा नगर होकर चलाने का प्रस्ताव दिया है।वे इस प्रकार हैं। 68019  jhargram to Bokaro — cangoria via bhojudih via mohuda via jamuniatand via chandrapura to Bokaro रांची दुमका इन्टरसीटी एक्सप्रेस एवं रांची – जयनगर को इसके अलावा सांसद ने महाप्रबंधक के समक्ष यह प्रस्ताव भी रखा कि टाटा नगर रेलवे स्टेशन के आसपास की स्थिति ठीक नहीं है।वहाँ पर कई आधारभूत सुविधाओं का अभाव है एवं स्टेशन के नाम के गरिमा के अनुरूप तो कतई नहीं है।इसलिये यदि टाटा स्टील इस स्टेशन को मेन्टेन करने को तैयार हो तो क्या रेलवे प्रशासन इसकी स्वीकृति दे सकती है।इसपर महाप्रबंधक ने कहा कि यदि इस प्रकार का कोई प्रस्ताव आता है तो वे इसपर सकारात्मक निर्णय लेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More