जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र के आजादबस्ती रोड नम्बर 14 के पास एटीएस की टीम ने छापेमारी की. एटीएस की टीम संदिग्ध आतंकी मोहम्मद कलिमुद्दिन के यहां कूर्की जब्ती की. हालांकी इस जगह पर एटीएस की टीम को मामुली कागजात हाथ लगें है।-एटीएस की टीम ने मोहम्मद कलिमुद्दीन के घर के ताले को तोड़ कर पुरी तरह से सर्च किया. मगर कूछ रसिद और बेकार कागजात ही बरामद किया गया।एटीएस की टीम ने घर के पंखे और वासिंग मसिन को जब्त कर लिया।
गौरतलब है कि 2016 दिसंबर में संदिग्ध आतंकी अब्दूल रहमान कटकी, शामी की गिरफ्तारी की गई थी. जिसके बाद ही मोहम्मद कलिमुद्दिन के बारे में एटीएस की टीम को जानकारी मिली थी. एक बार टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद से ही वह अब तक फरार चल रहा है. आज एटीएस की टीम ने कलिमुद्दिन के यहां कूर्की जब्ती की
Comments are closed.