जमशेदपुर।

श्रम कानुन के साथ साथ देश 35-36 ऐसे कई कानुन है जो 50 वर्ष पहले बने थे . जिसकी अब कोई अवश्यकता नही है।इस मामले की समीक्षा करके ऐसे कानुन जो असानी से लागु हो सके उसे बनाना चाहिए ये बाते राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलीवार ने जमशेदपुर मे पत्रकारो से बातचीत में कही वे एक कार्यक्रम मे भाग लेने आए हुए थे। उन्होने कहा कि अब श्रम कानुन ऐसा बनना चाहिए जिससे कंपनी के कर्मचारी के साथ साथ मालिक के हक में भी बात होनी चाहिए, ताकि पैसा और पसीना दोनो संयुक्त रुप से मिलेगा तो क्षेत्र का विकास होगा। वहीँ उन्होंने प्रदेश में मजदूरो को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी पर रिव्यु करने की बात कही , मंत्री राज पालीवार ने कहा की बिहार चुनाव में जिस तरह से लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया है और बिहार के कई इलाको के दौरा करने के बाद जनता के मूड से लगता है की बिहार में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी , उन्होंने झारखण्ड में तेजी से बढ़ रहे मानव तस्करी के मामलो पर भी चिंता जताई और कहा की ऐसे मामलो पर पूरी तरह से अंकुश लग सके इसके लिए प्रयास किये जाएंगे।