जमशेदपुर।
शहर में चारो तरफ काली पूजा की घुम घाम से मनाई जा रही है। कई जगहो पर एक से एक बढकर पंडाल बनाए गए है। कई पण्डालो को दर्शन हेतु कल ही खोल दिये गया था जबकि कुछ पण्डाल के मुंह आज खोले गए। पश्चिम बंगाल से सटा होने के कई बंगाली समुदाय की संख्या काफी होने कारण बंगाल की रीति रिवाज पुजा पर यहां काली पुजा का किया जाता है।
वही पूजा मे शहर मे एक से एक बढकर पंडाल बनाए गए है। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओ निकल पड़े है। वही टेल्को के यंग व्य़ाज क्लब के द्वारा काली मां की प्रतिमा 22 फीट बनाया गया । क्लब का दावा है कि शहर मे सबसे लंबी प्रतिमा यह है। इसके अलावा रानी कुदर , आदित्यपुर , टेल्को , बारीडीह , बिष्टुपुर ,गरमनाला मे भी एक से एक बंढकर पंडाल बनाए गए है।
वही पुजा मे कोई गड़बड़ी ने हो इसको देखते हुए जिला पुलिस ने अतिरीक्त पुलिस बल को तैनात किया है। और 35 मजीस्ट्रेट की भी तैनातगी की गई है।
