कुछ बात तो है रघुवर के विकास मॉडल में,*
*खींचे आते हैं नीतीश कुमार, विकास समझने के लिए “*
जमशेदपुर।
झारखण्ड में तेज़ी से हो रहे विकास की चर्चाएं सूबे के अलावे देश के अनेकों राज्यों में है, इससे बिहार भी अछूता नहीं है। रघुवर सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों को समझने के लिए किन्हीं बहानों से पड़ोसी राज्य के सीएम नीतीश कुमार झारखण्ड आने से नहीं चूकते। उक्त बातें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने कल के झाविमो द्वारा प्रस्तावित रैली पर तंज कसते हुए मीडिया में जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही। नीतीश कुमार को ‘पर्यटक’ बताते हुए कहा गया कि वे झारखण्ड के सौंदर्यीकरण और विकास से खासे प्रभावित हैं और यहां आने का कोई भी सुनहरा मौका नहीं छोड़तें। बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुशल नेतृत्व में राज्य में हर क्षेत्रों में तेज़ी से हुए विकास ने झारखण्ड का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया है, इसे विपक्षी पचा नहीं पा रहें। भ्रामक दुष्प्रचार करने हेतु ‘विकास’ विरोधी पार्टियां एकजुट हो रही हैं। विज्ञप्ति में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर भी तंज कसते हुए कहा गया कि जिनके विज़न को लगातार जनता नकारती आ रही है, वैसे ही लोग झारखण्ड सरकार पर झूठे आरोप लगा
Comments are closed.