जमशेदपुर।
जिला के यातायात पुलिस ने शहर के साकची और बिष्टुपुर थाना क्षेत्रो मे हेलमेट चैकिंग अभियान चलाया । इस दौरान साकची से करीब 32 हजार रुपये की वसुली हुई जबकि बिस्टुपुर से 22 हजार का जुर्माना के रुप गाड़ी चालको से वसूला गया .
इस सदर्भ में ट्रॉफिक डी एस पी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि बुधवार को शहर में सुबह से देर शाम तक साकची और बिष्टुपुर में नो पार्किंग पर खड़ी गाडियो के अवाले बिना हेलमेट पहन कर चलाने वाले मोटर साईकिल चालको के खिलाफ अभियान चलाया। इसके अलावे चार पाहिया वाहनो में काले शीशे और सीट बेल्ट पर नही लगाने वाले पर कार्रवाई की गई । उन्होने कहा कि इस दौरान 2 दर्जन से कारे को जब्त किया गया। उन्होने कहा कि साकची यातायात थाना प्रभारी तंजील खान ने साकची बाजार सहित अन्य स्थानो मे यह अभियान चलाकर करीब 32 हजार रुपया का जूर्माना वसूला गया । वही बिस्टुपुर थाना यातायात प्रभारी पियुष कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान कई गाड़ियो को पकडी गई । जिसमे लगभग 22 हजार रुपये की ऱाशी जुर्माना वसुला गया।
Comments are closed.